वाणिज्यिक कर विभाग
उद्देश्य

नवीनतम सॉफ्टवेयर समाधान के माध्यम से एक परेशानी मुक्त और प्रगतिशील कर प्रशासन शासन प्रदान करते हैं|


मिशन

एक आधुनिक कर प्रशासन प्रणाली है कि कुशल, प्रभावी और न्यायसंगत है और निवेश, आर्थिक विकास और आम भारतीय बाजार में माल और सेवाओं के मुक्त प्रवाह के लिए अनुकूल बना सकते हैं. वाणिज्यिक कर विभाग के प्रयास सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से एक इकाई उद्यम के अनुकूल हो |

  1. स्थायी पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करना
  2. पंजीयन प्रमाण पत्र में संशोधन
  3. कर समाशोधन प्रमाण पत्र जारी कीया जाना
  4. घोषना पत्र फार्म सी तथा फार्म एक जारी कीया जाना
  5. प्रमाणित प्रतिलिपियों का प्रदायः
  6.    (A) समान्य आवेदन
       (B) तुरंत (अरजन्ट)
  7. वापसी आदेश जारी

इस विभाग के अंतर्गत संस्थान और संगठन