उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
रूपरेखा
मध्यप्रदेश शासन द्वारा उद्यानिकी के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी बनाने की दिशा में एवं कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी तथा मध्यप्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम को मिलाकर, कृषि विभाग से पृथक कर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का गठन किया गया है, जिसकी अधिसूचना दिनांक 22 दिसम्बर 2005 को जारी की गई। उद्यानिकी के क्षेत्र में विस्तार हेतु योजनाओं को आधुनिक युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तीब्रगामी, समयानुकूल, रूचिकर, आकर्षक तथा बृहद कृषक समूह एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले खेतिहर एवं भूमिहीन मजदूरों के लिए उपयोगी बनाने की महती आवश्यकता है।
योजनाएं / नीतियाँ
- राज्य सेक्टर योजना
- राष्ट्रीय बागवानी मिशन
- मध्यप्रदेश राज्य औषधीय पादप मिशन
- म प व स र प
- लघु सिंचाई योजना (केन्द्र द्वारा संचालित)
- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर के वी वाई)
इस विभाग के अंतर्गत संस्थान और संगठन
Latest Update on 11-12-2018
अस्वीकरण