चिकित्‍सा एवं होम्‍योपैथी की भारतीय प्रणाली
रूपरेखा
म.प्र. शासन ने १५ जून १९९५ को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में से चिकित्सा शिक्षा विभाग के नाम से एक नये विभाग का सृजन किया गया। म०प्र० में आयुर्वेद यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा प-तियों अरा स्वास्थ्य उन्ननयन, रोगों की रोकथाम एवं चिकित्सा सेवायें प्रदान की जाती है। आयुर्वेद महाविद्यालय के माध्यम से आयुर्वेद, यूनानी तथा होम्योपैथी चिकित्सा की स्नातक उपाधि प्रदान की जाती है। भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद एवं केन्द्रीय होम्यापैथिक परिषद के मापदण्डों के नुसार आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी महाविद्यालयों चिकित्सालयों में शिक्षण एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। इन महाविद्यालयीन चिकित्सालयों आरा प्रदेश की जनता को चिकित्सा सेवायें प्रदान की जाती है। इन महाविद्यालयों में ध्यापकों एवं चिकित्सकों हेतु रिआरियेन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
योजनाएं / नीतियाँ
  1. मध्य प्रदेश सं अधिनियम. 19 १,९७६ मध्य प्रदेश होम्योपैथी परिषद अधिनियम, 1976
  2. 1971 मध्य प्रदेश अधिनियम संख्या 5
  3. मध्य प्रदेश आयुर्वेदिक, यूनानी टाटा प्राकृतिक चिकित्सा व्यवसायी अधिनियम 1970

इस विभाग के अंतर्गत संस्थान और संगठन